Friday, October 5, 2007

स्वर्ग में उपजे सवाल

दिल्ली की भागमभाग और व्यस्तता ने जब मन को खिन्न कर दिया तो हमने उत्तरांचल की तरफ कदम बदाये . नैनीताल में रुकने का मतलब था फिर से भीड़ मे घिर जाना, लिहाजा हम आगे बढ़े . भीमताल, रामगढ होते हुये मुक्तेश्वेर पहुंचे . वहा एक सर्द रात गुज़ारने के बाद मुझे याद आया कि यही कही मेरी दोस्त ने अपना रिसॉर्ट भी बनाया है . मुक्तेश्वेर के आगे था फॉरेस्ट विभाग का घना जंगल . किसी ने कहा संभल कर जाना, अभी भी यहां कभीकभार शेर, चीते दिख जाते है. बहुत दिनों के बाद इतना घना जंगल देखने को मिल रहा था . मुझे याद आने लगा खटीमा, जहाँ मेरा बचपन बीता था और कुछ-कुछ पढ़ाई-लिखाई हुई थी । बिजली विभाग की इस छोटी सी कालोनी लोहियाहेड और खटीमा के बीच खासा जंगल हुआ करता था । कई बार जब खटीमा आते-जाते वक़्त स्कूल बस ख़राब हो जाती तो हमे पैदल मार्च करना पड़ता और हालत पतली हो जाती कि कही रास्ते मे शेर मिल गया तो क्या करेंगे, मगर बचपन के डर भी जल्दी ख़त्म हो जाया करते, क्योकि बेर की झाडियाँ दिख जातीं और हम जंगली बेर खाने मे मस्त हो जाते . बहरहाल बात हो रही थी मुक्तेश्वेर की और हम कुछ ज़्यादा ही आगे बढ़ गए . मुक्तेश्वेर मे पी डब्लू डी के गेस्ट हॉउस मे ठण्डी रात बिताने के बावजूद मैं अलस्सुबह पहाड़ी पैदल रास्तों मे चलने का लुत्फ़ खोना नही चाहती थी, इसलिये जल्दी सो गयी ताकि नीद समय पर खुल जाये . रात मे सामने के पहाड़ पर टिमटिमाती रौशनी की कतारों को देख कर मैने पूछा गेस्ट हॉउस के चौकीदार से -ये तो पूरा शहर दिखता है, कौन सी जगह है यह? जवाब मिला- अल्मोड़ा, सिर्फ १६-१७ किलोमीटर का पैदल रास्ता है . इतनी रौशनी मे नहाया हुआ जिला तो अल्मोड़ा ही हो सकता है . मुझे हंसी आ गयी . माँ बताती थी पहले अल्मोड़ा पूरे कुमाऊ की शान हुआ करता था . उसे शाहो का देश कहा जाता था, क्योंकि वहां अमीर लोग बसा करते थे और वहीं आसपास का प्रमुख हाट हुआ करता था . अल्मोड़ा की बाल मिठाई आज भी मशहूर है . बेड पाको बारामास वाला गाना आज भले ही पेप्सी या आमिर खान का हो गया हो लेकिन यह जन्मा अल्मोड़ा की ही धरती पर था । अगले दिन किसी तरह सोनापानी के उस रिसोर्ट के बारे मे पता चल सका, जो मेरी दोस्त । और उसके पति ने पिछले ५-६ सालों मे तैयार किया है । जंगल वाला रास्ता गाडी के लिहाज थोडा मुश्किल ज़रूर था मगर था छोटा, इस लिए इसी को पकड़ा गया . एक जगह गाडी रोकने के बाद पैदल रास्ता था क़रीब डेढ़ किलोमीटर का, यहाँ तक आते-आते सूरज सिर पर चढ़ चूका था, स्वेटर-शॉल अब बदन पर चुनचुनाहट पैदा करने लगे थे . एकबारगी तो लगा कि दोस्त ने गोली दे दी है, इतने निर्जन-वीरान से इलाके मे भला कुछ हो सकता है. रास्ते मे चमकदार अभ्रक जैसे पत्थर, कुछ सोने तो कुछ चांदी जैसे चमकते ' मायका ' पत्थर तीखी धूप मे अपनी गर्माहट का चुभता हुआ एहसास पैरों को दिलाने लगे थे . लेकिन रास्ते के दोनों तरफ सेब, नाश्पाती, आडू और आलूबुखारा से लदे-झुके पेड मन को शीतलता प्रदान कर रहे थे, साथ ही उनकी खुशबू से सराबोर हम ललचाये से तक रहे थे ।
आखिरकार २० एकड़ मे फैला रिसॉर्ट आ गया और एहसास हुआ इसी को ' जंगल मे मंगल' कहते है . देसी-विदेशी पर्यटक टहलकदमी करते, बडे से डायनिंग हॉल मे पके खाने की खुशबू, भूख जोरो से लग आयी थी . जगह-जगह अपनी दोस्त की कलात्मक अभिरुचि का नज़ारा देखने को मिला सुन्दर से गमलों, लैम्पशेड और हैंगिंग बास्केट्स के रूप मे . छोटी-छोटी १०-१२ कॉटेज और हर एक के आगे रंग-बिरंगे फूल-पौधे और कई तरह के हर्ब . सब मित्र की कल्पनाओं और मेहनत का नतीजा .
स्वर्ग चाहे कितना भी सुन्दर हो -वहां बग़ैर काम के कितने दिन रहा जा सकता है . इस सारी सुन्दरता के बीच भी एक सवाल लगातार मन मे कौंधता रहा कि यहाँ के जो तमाम लोग औने-पौने दामों में अपनी बडे बिजनैसमेनों और बिल्डरों को दे रहे हैं और उत्तरांचल सरकार पर्यटन उद्योग को बढावा देने के नाम पर जिस तरह जानी-अनजानी खूबसूरत जगहों का व्यवसायीकरण करने मे जुटी है -उस से पहाडों को कितना नुकसान हो रहा है क्या इस बात पर कोई सोच पा रहा है? सभी यही कहते दिखे कि वे इको-फ्रेंडली काम कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह नैनीताल शहर में चायना पीक के ठीक नीचे अंधाधुन्द तरीके से असंख्य कालोनी बस गयी हैं और बाहर से आकर पर्यटक जिस तरह नैनी झील को गंदा कर रहे हैं, उस से उत्तरांचल सरकार को क्या कोई सरोकार नहीं है? जगह- जगह भूरे और खाली होते जा रहे पहाड़ों को देख कर, ब्लास्टिंग और तेजी से फैलती जा रही रिसॉर्ट संस्कृति को देख कर यही सवाल बार-बार मन को मथ रहा है कि यहाँ कुछ वर्षों के बाद कितना सौंदर्य बचा रह जायेगा.
स्थानीय लोगों को अस्थाई तौर पर कुछ पैसा और रोजगार मिल जा रह है, वे इसी में खुश हैं . उन्हें भविष्य सुखद प्रतीत हो रहा है . मगर पहाड़ों पर मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई के बडे बिल्डरों की ललचाई नज़र जिस तरीके से भविष्य में होने वाले सर्वनाश की ओर इशारा कर रही है, उसे अभी से क्यों नहीं समझा जाना चाहिए ? दूसरी ओर खूबसूरती पर बदनुमा धब्बे, जो यहाँ-वहां पेप्सी की खाली बोतलों, चिप्स के पैकेटों, पोलीथीनों की शक्ल में बिखरे दिख जाते हैं, उस से इस अप्रतिम सौन्दर्य को कितना नुकसान हो रहा है, इस पर सोचने और अमल करने की ज़रूरत है . पिछली बार पिथोरागढ़ जाने पर एक ही बात अच्छी लगी कि वहां कहीं भी बाजारों, सड़कों या नालियों में पोलीथीन नज़र नहीं आये . सब्जी मार्केट में लोगों को कागज़ के थैले, कपडे के झोले थामे देख कर अच्छा लगा, काश ऎसी परम्परा हर कहीं शुरू हो पाती!

3 comments:

दीपा पाठक said...

इंदु दी, इस जंगल में इंटरनेट कनेक्शन का क्या मतलब है अब समझ आ रहा है। जाने कितने भुले-बिसरे दोस्तों से मिलना हो रहा है। आपका ब्लाग पढा अच्छा लगा कि आपको सोनापानी में हमारे प्रयास अच्छे लगे। आजकल हिमालय दिन भर चमकता हुआ सामने रहता है, सरदियों ने आहट दे दी है। वन्या स्कूल जाने लगी है और उसकी क्लास का नंबर नहीं बल्कि नाम है वो फिलहाल हिसालू क्लास में है अगले साल काफल में जाएगी। स्कूल जाने के लिए वो रोज लगभग एक किलोमीटर पैदल चलती है। बाकी सब कुशल-मंगल।

कथाकार said...

आप को बधाई कि मेरी घुमक्‍क्कड़ी के लिए एक और शानदार और अपनी सी जगह बता दी. जब दीपा जी हैं वहां तो भला और क्‍या चिंता. कभी भी मुड जायेंगे उस तरफ. हां. बस बीस कबाडि़यों को पूछते चलेंगे कि भई चल्‍लोगे का

Unknown said...

इंदु जी नमस्कार - (१) माहताब के गहनों [ :-) ] का कथन है कि आपकी कविताएँ भी बहुत उम्दा हैं - उनकी कविताओं से भी कदम आगे - पोस्ट करें तो सर्वजन भी पढ़ें - और बाल मिठाई "भीम सिंह खीम सिंह रौतेला" वाली सबसे बढ़िया होती थी - सादर - मनीष